सऊदी अरब में मौत की सज़ा देने का आंकड़ा बढ़ा
नई दिल्ली: सऊदी अरब ने पिछले 9 महीनों के दौरान 160 लोगों को फांसी पर लटका कर मौत की सज़ा देने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि 2018 में सऊदी अरब में 149 लोगों को मौत की सज़ा दी गई थी, जबकि केवल पिछले 9 महीनों के दौरान 160 लोगों के सिर क़लम किए जा चुके हैं। सऊदी अरब में पिछले कुछ वर्षों में मौत की सज़ा में काफ़ी वृद्धि हुई है।
2017 में इस अरब देश में 70 लोगों को मौत की सज़ा दी गई थी, 2018 में 149 और इस साल अब तक 160 लोगों को मौत की सज़ा दी जा चुकी है। 2016 से अब तक मौत की सज़ा पाने वालों में से 83 लोगों के शवों को आले सऊद शासन ने उनके परिजनों को नहीं सौंपा है, जो मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है।