लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने लखनऊ के बिठौली में स्थित झुगी झोपड़ी का दौरा किया और लोगो के साथ सामाजिक चर्चा की | यहाँ यह बता दे कि अगस्त 2017 में लक्ष्य की महिला टीम ने इन झुगी झोपड़ियों का दौरा किया था और लोगो के साथ उनकी समस्याओं को साझा किया था, जिसे लेकर लक्ष्य की टीम ने सितम्बर 2017 को ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को इन समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की गई थी |

लक्ष्य की महिला टीम ने खुसी जाहिर करते हुए बताया कि लक्ष्य की टीम के प्रयास के कारण ही सरकार ने इन झुगी झोपड़ियों के निवासियों के लिए पीने के पानी के लिए नल और शौचालय की व्यवस्था कर दी है | लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज को सन्देश देते हुए कहा कि निरन्तर संघर्ष से ही बहुजन समाज अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकता है और निरन्तर संघर्ष के लिए लोगो को जागरूक होना होगा |

लक्ष्य की टीम ने शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उनसे इनकी अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की |
इस दौरे में लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, धम्मप्रिया गौतम, सुनीता गौतम, देवकी बौद्ध व् बबिता सेन ने हिस्सा लिया |