गाँधी जी के सिद्धांतो पर चलकर देश में व्याप्त पारस्परिक घृणा को समाप्त किया जा सकता: नजीब क़ासमी
अल-नूर पब्लिक स्कूल में गाँधी जयंती का आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
सम्भल: गाँधी जयंती के अवसर पर अल-नूर पब्लिक स्कूल, संभल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ क़ुरान करीम की तिलावत के बाद राष्ट्रीय गीत से हुआ। अल-नूर पब्लिक स्कूल की रिफ़ा नाज़, मुहम्मद हिशाम, नवेद आलम, अब्बास कमाल और मु0 अरसलान ने महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व, चरित्र, उनके उपदेशों, और स्वंत्रता प्राप्त करने के लिए शुरू किये गए अहिंसा पर आधारित आंदोलनों को अपने भाषणों के माध्यम से लोगो के सामने प्रस्तुत किया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने मधुर कवितायेँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम को नया रंग देते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा", "मेरे प्यारे वतन", ताकत वतन की हम से है" और "ऐ वतन आबाद रहे तू" जैसे गीतों को एक्शन के साथ पेश किया जिस को सभी ने खूब सराहा। अल-नूर पब्लिक स्कूल के निदेशक डा0 मुहम्मद नजीब क़ासमी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हमारा देश जिस तरह की परिस्थितियों का सामना कर रहा है तो ऐसी स्थिति में गाँधी जी के सिद्धांतो पर चलकर देश में व्याप्त हिंसात्मक घटनाओ व पारस्परिक घृणा को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि- ख्याति प्राप्त चिकत्सक व समाज सेवक डा0 यू0 सी0 सक्सेना ने स्कूल प्रबंधन को बहुत ही कम समय में स्कूल को स्थापित किये जाने की बधाई दी और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्टाफ मेम्बरों की सरहाना की। बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के युग में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ बहुत कुछ सीखने के साधन उपलब्ध हैं जबकि उनके ज़माने में आज जैसे साधन उपलब्ध नहीं थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री मुशीर खान तरीन-ने प्लास्टिक के बॉयकाट के लिए लोगो से आग्रह किया साथ ही लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए लोगो से आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाध्यापक मुहम्मद हयात वारसी ने प्रभावी ढंग से किया। इसी के साथ 31 अगस्त 2019 को आयोजित 'सुलेख लेखन प्रितियोगिता’ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक डा0 मुहम्मद नजीब क़ासमी ने कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी स्टाफ मेंबर का आभार प्रकट किया।