फिल्म मार्केटिंग में चल रहा है बदलाव का दौर: आनंद पंडित
हाल ही में ‘बाटला हाउस’, 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'सत्यमेव जयते' जैसी सफल फिल्में देने वाले दिग्गज निर्माता आनंद पंडित ने हमेशा हवा के बदलते रूख को समय से पहले ही भांप लिया है. ऐसे समय में जब मार्केटिंग विभिन्न प्लेटफॉर्म, भाषा और स्क्रीन के पार फैलने लगी है. पंडित का मानना है कि अभी मार्केटिंग में बदलाव चल रहा है और वह हर दिन इससे सीखते हैं. ब्रांड्स अपने ऑफर्स को प्रचारित करने के लिए हर अवसर का उपयोग कर रहे हैं और पंडित का मानना है कि यह केवल शुरूआत है. कंटेंट के प्रति उनका प्यार उनके हर प्रोजेक्ट में दिखाई देता है और हमें भरोसा है कि जब सही समय आएगा, तब वे इस बदलाव से सीखे गए चीजों से हवा का रूख बदल देंगे.
आनंद पंडित कहते हैं, “फिल्म मार्केटिंग आज सिर्फ प्रमोशन का काम नहीं रहा, यह उससे कहीं आगे की चीज हो गई है. यह नवाचार को सामने ला रहा है. प्रचार के लिए नए प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है और रचनात्मकता अपने उच्चतम स्तर पर है. टिकटॉक, हैलो और अन्य जैसे माध्यम जो कभी मनोरंजन के लिए थे, बाजार उन्हें रचनात्मक तरीके से ब्रांड, फिल्मों और यहां तक कि व्यक्तित्व के प्रमोशन के लिए उपयोग कर रहा है. एक क्रांतिकारक बदलाव हो रहा है और उसी के साथ हर दिन एक नयी सिख है.”
आनंद पंडित ने अपने बैनर आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के तहत सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से कुछ का निर्माण किया है. वह अपने समय के सबसे अधिक भरोसेमन्द और प्रतिभावान निर्माता साबित हुए हैं. उनकी अगली फिल्म कंटेंट को और आगे बढ़ाने का काम कर रही है. “चेहरे”, जो अभी निर्माणाधीन है, में अमिताभ बच्चन पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखेंगे. इस फिल्म के लिए जब से बिग बी का लुक जारी हुआ है, लोग रहस्य सामने आने का इंतजार कर रहे है. हाल ही में, आनंद पंडित ने सह निर्माता अजय देवगन के साथ मिल कर अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म "बिग बुल" के लिए अपने जुड़ाव की घोषणा की है.
आनंद पंडित ने अपने बैनर आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के तहत, 'बाटला हाउस', 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'सत्यमेव जयते' और कई अन्य सफल फिल्मों को रिलीज़ किया है. कंटेंट से भरपूर फिल्मों के प्रेमी आनंद पंडित ने हमेशा दर्शकों तक आकर्षक कहानियां पहुंचाने में विश्वास किया है.