अमरीका के शत्रुतापूर्ण रवैये से प्रभावी ढंग से निपटे दुनिया: रूहानी
तेहरान: इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने देशों के आर्थिक संबंधों में पैदा होने वाली अनेक समस्याओं, बढ़ती हुई ग़रीबी, अशांति, पलायन और आर्थिक विकास में कमी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बहुपक्षीय व क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग की ज़रूरत है।
उन्होंने आर्मीनिया की राजधानी येरेवान में यूरेशिया आर्थिक संघ के शिखर सम्मेलन में ईरान व यूरेशिया आर्थिक संघ के सदस्य देशों के बीच व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर को बहुपक्षीय व क्षेत्रीय आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास में मदद के लिए तेहरान के मज़बूत राजनैतिक संकल्प का चिन्ह बताया।
राष्ट्रपति रूहानी ने बल दिया कि विश्व समुदाय को चाहिए कि वह ठोस फ़ैसला करके अमरीका के एकपक्षीयवाद और शत्रुतापूर्ण रवैये से प्रभावी ढंग से निपटे। उनका कहना था कि अमरीका ने हालिया वर्ष के दौरान एकपक्षीय रवैया अपनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय नियमों और समझौतों का उल्लंघन किया और चीन तथा रूस और इसी प्रकार अपने बहुत से घटक देशों के साथ होने वाले समझौतों और सहमति पत्रों को मानने से इन्कार कर दिया।