स्नैपडील ने फेस्टिव डिस्काउन्ट्स के लिए रूपे के साथ की साझेदारी
स्नैपडील ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को डिस्काउन्ट देने के लिए एनपीसीआई के रूपे के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी रूपे के तकरीबन 600 मिलियन उपयोकर्ताओं को 20 फीसदी छूट का फायदा देगी, जब वे आगामी फेस्टिव सीज़न में स्नैपडील पर खरीद के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। महानगर तथा दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहर स्नैपडील केे लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से एक हैं। हर साल फेस्टिव सीज़न में आॅनलाईन बिक्री में बढ़ोतरी के मद्देनज़र स्नैपडील अपनी दिवाली सेल्स के ज़रिए इन बाज़ारों में ई-काॅमर्स की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इन बाज़ारों में डिजिटल भुगतान समाधानों की स्वीकार्यता भी लगातार बढ़ रही है। रूपे में कार्ड्स की पहुंच मजबूत है, खासतौर पर छोटे शहरों में उपभोक्ता यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ज़रिए भुगतान करते हैं। जन धन योजना के तहत जारी किए गए इन कार्ड्स में रूपे पावर्ड कार्ड्स भी हैं। यह साझेदारी लक्षित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए स्नैपडील और रूपे दोनों की क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित होगी। रूपे के लिए, यह अर्थपूर्ण तरीके से कार्ड का इस्तेमाल को बढ़ावा देगा, क्योंकि हर स्नैपडील पर आॅनलाईन लेनदेन के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता को विशेष फायदे मिलेंगे। स्नैपडील के उपयोगकर्ता फेस्टिव सीज़न में हर कार्ड के इस्तेमाल पर रु 150 तक की बचत का लाभ उठा सकेंगे, ऐसे में अगर एक परिवार में कई रूपे कार्ड्स हैं, तो उनकी बचत कई गुना बढ़ जाएगी। रूपे पर छूट का फायदा उठाने के लिए कोई न्यूनतम लेनदेन राशि नहीं है।