स्वाधीन फ़िलिस्तीनी सरकार का गठन ही फ़िलिस्तीन की समस्या का हल है: इमरान खान
न्यूयोर्क: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि इस्लामाबाद कभी भी इस्राईली शासन को मान्यता नहीं देगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अतिग्रहणकारी इस्राईली शासन के संबंध में इस्लामाबाद का दृष्टिकोण नहीं बदला है और कुछ पश्चिमी मीडिया में इस्राईली शासन से पाकिस्तान के डिप्लोमेटिक संबंध क़ायम होने की संभावना पर आधारित बातें अफ़वाह व बेबुनियाद हैं।
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने इस्राईली शासन के अतिग्रहण की ओर इशारा करते हुए कहा कि क़ुद्स की राजधानी वाली एक स्वाधीन फ़िलिस्तीनी सरकार का गठन ही फ़िलिस्तीन की समस्या का हल है। अभी हाल में कुछ पश्चिमी मीडिया ने पाकिस्तान और इस्राईली शासन के बीच आधिकारिक संबंध क़ायम होने पर आधारित अफ़वाह फैलायी थी, लेकिन इस्लामाबाद ने बल दिया कि वह इस शासन को किसी भी तरह आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देगा।