लखनऊ: लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ‘डी.पी.’ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि नामांकन जुलूस की शुरूआत घई गेस्ट हाउस, विजय नगर से शुरू हुआ। इस मौके पर आलमबाग चैराहे पर मौनी बाबा मंदिर पर दिलप्रीत सिंह डीपी ने मत्था टेककर विजयी होने का आर्शीवाद मांगा, तत्पश्चात वहीं पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास खुद को दोहराता है वर्ष 1975 में कांग्रेस प्रत्याशी सरदार चरन सिंह ने उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री सी0बी0 गुप्ता को इसी कैण्ट विधानसभा से हराकर चुनाव जीता था। आज फिर वही इतिहास बनने जा रहा है जब कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ‘डीपी’ विपक्षियों को मात देकर भारी अन्तर से चुनाव जीतेंगे।

कैण्ट वि0स0 के प्रभारी एवं पूर्व सांसद डाॅ0 राजेश मिश्रा ने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि आपके सामने एक सुनहरा मौका है कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर अपने -अपने क्षेत्र में मजबूती से कंाग्रेस पार्टी को जिताने के लिए एकजुट हो जायें और हमारी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जो भरोसा हम पर किया है उसको हम पूरा कर दिखा दें कि उ0प्र0 अब कांग्रेस के नेतृत्व में चलने को तैयार है।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलप्रीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुनियादी मुद्दों पर मैं जनता के बीच हूं। सबसे बड़ी समस्या पानी, बिजली, सीवर की है यदि आप लोगों के आर्शीवाद और कैण्ट की महान जनता का स्नेह और प्यार मिला तो मैं सदैव क्षेत्र एक सेवक के रूप में सेवा करता रहूंगा।

इसके उपरान्त जुलूस चारबाग पहुंचा जहां बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त रवीन्द्रालय होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह डीपी ने अपना नामांकन दाखिल किया।