बीजेपी सरकार में शिक्षातंत्र व शिक्षा का व्यवसायीकरण समाप्त हो: राम सिंह राणा
लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी की निवर्तमान कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में आये सपा. के स्नातक विधान परिषद सदस्य के उम्मीदवार राम सिंह राणा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्नातक के चुनाव में शिक्षातंत्र व माफिया शिक्षा का व्यवसायीकरण समाप्त हो।
बैठक में आज स्नातक चुनाव में वोट बढवाने पर, वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण और 01 अक्टूबर 2019 को तहसील स्तरीय धरने की रणनीति पर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, कमर तोड महंगाई, किसानों की समस्याए, कानून व्यवस्था, जौहर विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा सांसद मो0 आजम साहब के उपर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रही छेडछाड, महंगी बिजली और गन्ना बकाया भुगतान जैसे मुद्दों पर इस सरकार के खिलाफ संर्घष के लिए तैयार है। जनता की लड़ाई सडक पर लडने के लिए बिगुल उठा लिया है। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो0 कयूम खां ने की।
बैठक को मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो0 कयूम खां, पूर्व विधायक रामसरन, विनय तिवारी, डा0 आर0ए0 उस्मानी, सुनील लाला, उत्कर्ष वर्मा, यशपाल चैधरी और अनीता यादव ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव नरेश यादव ने किया।
बैठक में अजय सिंह, शिवशंकर मनार, धनीराम मौर्या, अंसार महलूद, उदय भान सिंह, राजपाल सिंह, सर्वेश भदौरिया, रामशंकर राज, भुपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, त्रिलोक सिंह, जावेद अख्तर, ओमकार सिंह, दिलीप यादव, अशोक वर्मा, पंकज शाहू, वीरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, जहंगीर गाजी, भरत लाल कश्यप, आर0पी0 चैधरी, रियाजुल्ला खां, आकाश लाला, अमित वर्मा, श्रीराम दलित, रघुवीर यादव, नाजिम अंसारी, रमेश अग्रवाल, इकरार अहमद खां, मो0 अली उर्फ मुन्ना, हरविन्दर सिंह, मुईद खां, संतोष यादव, विमल राज, मो0 जुबेर, उपेन्द्र सिंह बंजारा, दीपू तिवारी, पारूल गुप्ता, आसिफ अली, छेद्दू लाल, इकराम हुसैन, राधेश्याम पाल, संतोष कुमार दीक्षित, जकाउल्ला खां, मुन्ना पहलवान, राजेश यादव, अरविन्द श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, सोएब अंसारी, मिर्जा शेखू, विनय मिश्रा, रविशंकर, जितेन्द्र वर्मा, तारिक अहमद, मनोज कुमार, रामनिवास आदि सैकडों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।