लखनऊ पहुंची Amazon.in की फेस्टिव यात्रा
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत 29 सितम्बर से
लखनऊ: इंटरनेशनल इ-कामर्स कंपनी Amazon.in का इस वर्ष का त्योहारी उत्सव ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 29 सितम्बर को आधी रात से शुरू होकर 4 अक्टूबर को आधी रात तक चलेगा जबकि प्राइम मेंबर्स को 28 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा| उपभोक्ताओं को यहाँ पर स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, कैमरे, बड़े उपकरणों एवं टीवी, होम और किचन प्रोडक्ट, फैशन, किराना और ब्यूटी, कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे विस्तृत श्रंखला मिलेगी साथ ही लाखों विक्रेताओं द्वारा पेश उत्पादों पर अब तक की सबसे ख़ास डील्स मिलेंगी| यह जानकारी लखनऊ पहुंची अमेज़ॉन फेस्टिव यात्रा के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गयी|
अमेज़ॉन फेस्टिव यात्रा के लखनऊ पहुँचने पर सौरभ श्रीवास्तव, डायरेक्टर– कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेजन इंडिया ने इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस मीट में कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल भारत में उपभोक्ताओं के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित शॉपिंग सीजन है। डील्स और लॉन्चेस के रोमांचक और विशाल चयन, इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, अमेजन पे ईएमआई, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स और बजाज फिनसर्व कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे कार्यक्रम, तेज डिलीवरी और उपकरणों की इंस्टॉलेशन, मोबाइल फोन्स और बड़े उपकरणों पर एक्सचेंज, आकर्षक कैशबैक और अन्य के साथ उपभोक्ता हमारे अब तक के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम जहां त्योहार के सीजन में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं #AmazonFestiveYatra यह दिखाएगी कि हम कैसे लगातार सभी श्रेणियों में न केवल विशाल उत्पादों की श्रृंखला और बेहतरीन डील्स लेकर आते हैं बल्कि निरंतर भारत के बेहतर उत्पादों को एकसाथ लाते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे उपभोक्ता त्योहार का जश्न मनाने के लिए अपनी जरूरत की हर चीज़ को यहां पा सकें। 100 मिलियन नए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन लाने के लिए अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे लिए महत्वपूर्ण है|
इस अवसर पर प्रणव भसीन, डायरेक्टर-सेलर एक्सपीरिएंस, अमेजन इंडिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 50,000 से अधिक और पूरे देश से 500,000 से अधिक विभिन्न व्यवसायों जिसमें ब्रांड्स, एसएमबी, कारीगर, बुनकर, टेक स्टार्ट-अप्स आदि शामिल हैं, इन्होंने इस त्योहारी सीज़न का उत्सव मनाने के लिए अपनी मर्जी से अपने मार्केटप्लेस के रूप में Amazon.in को चुना है और उपभोक्ताओं को सभी श्रेणियों में भारत के लाखों बेहतरीन उत्पादों पर बेजोड़ डील्स उपलब्ध करवा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल त्योहारी सीजन की तैयारी में, हमने एमएसएमई उद्यमियों की मदद करने के साथ ही ग्रामीण खादी कारीगरों को शिक्षित, प्रशिक्षित करने और अपने उत्पाद सीधे देशभर में मौजूद Amazon.in के ग्राहकों को बेचने के लिए उन्हें सक्षम बनाने के लिए हमने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। जहां #AmazonFestiveYatra पूरे भारत में जा रही है, वहीं देश भर के उपभोक्ता उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, कारीगर और बुनकरों के अद्वितीय उत्पादों के चयन को देख सकेंगे। लखनऊ के चिकनकारी से लेकर बनारस की बुनाई, आगरा के मार्बल स्टोन की कारीगरी से लेकर मुरादाबाद का पीतल का काम और कारीगरों के खास हस्तशिल्प से लेकर आगरा एवं कानपुर के लैदर प्रोडक्ट तक, #AmazonFestiveYatra भारत के पसंद और उद्यमशीलता की भावना को जीवंत बनाता है। ”
वहीँ यूपी सरकार का प्रनिधित्व करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री नवनीत सहगल ने कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी सरकार के वन डिस्टिरक्ट वन प्रोडक्ट के तहत सेलर्स अमेज़ॉन से जुडेसन ताकि उनको इ-कामर्स का एक मज़बूत प्लेटफॉर्म मिले, उन्होंने अमेज़ॉन से अनुरोध किया कि हमारे खादी के उत्पादों को भी अमेज़ॉन से जोड़ें| उन्होंने कहा हमारा प्रयास चल रहा है कि हम अमेज़ॉन ग्लोबल से अपने निवेशकों को जोड़ें|