रोजगार देने की बात पर बीजेपी सरकार के लोग मुंह फेर लेते हैं: प्रियंका गाँधी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के देश में योग्य लोगों की कमी वाले बयान पर जमकर हंगामें के बाद भले ही सरकार बैकफुट पर आई और यह बयान आया कि इस तरह की बातों में सच्चाई नहीं है लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में शिक्षकों के दो लाख पद खाली पड़े हैं। युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं। धूप और बारिश में खड़े होकर प्रदर्शन करे रहे हैं।हकीकत ये है कि रोजगार देने की बात पर बीजेपी सरकार के लोग मुंह फेर लेते हैं या कहते हैं कि उत्तर भारत के युवाओं में योग्यता की कमी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस बात को अभी छिपाने की कोशिश कर रही है कि अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं है। लेकिन हाल ही में जीडीपी के जो आंकड़े आए हैं उससे साफ है कि अर्थव्यवस्था की तस्वीर कैसी है। केंद्र सरकार ने एक तरह से आरबीआई के खजाने पर डाका डाला हालांकि उसका असर भी नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि उसने नोटबंदी और जीएसटी जैसे घातक फैसले किए जिसका असर अब नजर आ रहा है। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए तमाम तरह की बातें कर रही है। ये बात अलग है कि उसकी दलील सत्य से परे है। कोई भी सरकार सिर्फ वैश्विक कारणों का हवाला देकर अपने आप को नहीं बचा सकती है।