लाल रंग में फिर नहाया JNU, छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, आइशी घोष बनीं अध्यक्ष
नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2019 के नतीजे मंगलवार शाम जारी कर दिए गए हैं। कैंपस में इस बार लेफ्ट यूनिटी (वाम दलों का गुट) का झंडा लहराया है और सभी चार पदों पर उसी की जीत हुई है। आइशी घोष छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई हैं, जबकि साकेत मून उपाध्यक्ष बने हैं। वहीं, छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव, जबकि संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद दानिश चुने गए हैं।
दरअसल, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में मतगणना आठ सितंबर को ही हो गई थी, पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। मंगलवार (17 सितंबर, 2019) दोपहर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी करने की इजाजत दे दी, जिसके बाद जेएनयू इलेक्शन बॉडी ने नतीजे जारी किए।
देर शाम लेफ्ट यूनिटी से जीत हासिल करने वाली सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ढपली, गानों और ‘लाल सलाम’ और ‘रेड सल्यूट टू कॉमरेड’ सरीखे जोशीले नारों से जश्न मनाया।