भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों को सुरक्षा देने से चंडीगढ़ पुलिस का इंकार
नई दिल्ली: मोहाली में दूसरा टी20 मैच खेलने पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से चंडीगढ़ पुलिस को इन प्लेयर्स की सुरक्षा के लिए 9 करोड़ रुपये की फीस जमा नहीं कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सोमवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची, जहां पंजाब पुलिस ने इन्हें सुरक्षा दी। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चंडीगढ़ के एक होटल में रुकना था। एयरपोर्ट से पंजाब पुलिस खिलाड़ियों को लेकर चंडीगढ़ बॉर्डर पहुंची, जहां चंडीगढ़ पुलिस नहीं थी।
इसके बाद पंजाब पुलिस की टीमों की बसों के साथ होटल तक पहुंची और उन्हें वहां छोड़ने के बाद लौट गई। खिलाड़ियों के होटल में पहुंचने के बाद होटल की तरफ से करीब 50 निजी सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला गया टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया था।