जयाप्रदा की भविष्यवाणी, अखिलेश यादव अब कभी नहीं बन पाएंगे यूपी के सीएम
रामपुर: भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा का कहना है कि अखिलेश यादव अब कभी भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि वह मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ हैं। जय प्रदा का यह बयान बीते सप्ताह रामपुर में दिए अखिलेश यादव के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में वापस आएगी तो आजम खान के खिलाफ चल रहे सारे केस वापस ले लिए जाएंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए जया प्रदा ने कहा, 'अखिलेश यादव ने कहा है कि एक बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाए तो आजम खान के खिलाफ सारे केस वापस ले लिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि अखिलेश यादव अब कभी भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि वह मोदी और योगी सरकार के खिलाफ हैं। मोदी जी जैसे नेता जो लोगों के लिए काम करते हैं, उन्हें ही वोट मिलते हैं।'
जया प्रदा ने अखिलेश यादव पर रामपुर का माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया है। जया प्रदा ने कहा, 'अखिलेश यादव इस बार किसी विकास संबंधी काम के लिए रामपुर नहीं आए बल्कि एक आदमी का समर्थन करने आए हैं। उनके कई समर्थक भी यहां इकट्ठा हुए हैं और माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। अखिलेश को उन गरीब लोगों और किसानों के घर जाना चाहिए जिन्हें आजम खान ने परेशान किया है।'
बीते सप्ताह अखिलेश यादव दो दिन की यात्रा पर आजम खान से मिलने के लिए रामपुर गए थे। जौहर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और सपा नेता के खिलाफ 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें कई मामले जमीन पर कब्जा करने से जुड़े हैं।