अखिलेश का एलान, सत्ता मिलते ही आजम पर दर्ज सारे मुकदमे होंगे वापस
रामपुर: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सरकार आने पर सांसद आजम खां पर दर्ज किए गए सारे मुकदमे वापस लिए जायेंगे।अखिलेश ने यह भी कहा कि वर्तमान में योगी सरकार द्वारा दर्ज फ़र्ज़ी मुक़दमों पर आज़म खां कानूनी तौर पर भी पूरी मदद की जाएगी और सड़कों पर उतारकर आंदोलन भी किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि मुकदमों से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। सपा सरकार आने पर इन्हें वापस लिया जाएगा। पार्टी आजम खां के साथ है।
सपा सांसद आजम की हिमायत में दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए अखिलेश यादव ने हमसफर रिसॉर्ट में रात गुजारी। दिन निकलते ही उन्होंने यहां उलेमा, वकीलों, पुलिस द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किए गए परिजनों से मुलाकात की। यहां बाहर से आए सपा नेताओं से मिले और दोपहर बाद वह जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे। वह यूनिवर्सिटी में घुसे तो विवि की दीवार से लगे आलियागंज के ग्रामीणों ने छतों से काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिलेश सीधे प्रशासनिक भवन पहुंचे। वहां मीडिया से बात की। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बहुत सारी एफआईआर की कॉपी मिली हैं, लेकिन इनसे समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। सियासी लड़ाई भी लड़ी जाएगीञ जेल जाने को भी तैयार हैं। सरकार जेल बनाए। सपाई जब जेल जायेंगे तो जेल छोटी पड़ जायेंगी। सबसे ज्यादा मुकदमें रामपुर के लोगों पर किए गए हैं। खूब मुकदमे करोञ इतने करो कि कागज कम पड़ जाए। उन्होने कहा कि मोदीजी देश को कहां ले जाना चाह रहे हैं। जालौन में गांधी जी की मूर्ति तोड़ दी, भीड़ तंत्र लगातार हावी है। नए कानून टै्रफिक टेरेरिज्म सा नजर आ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था बद से बदहाल है। देश में आर्थिक मंदी है। जीडीपी कहां से कहां पहुंच गई। ऐसे अच्छे दिन लाएंगे। कहा कि 370 हटा दी, उससे देश की दुनिया में बदनामी हुई है। अब 371 को भी हटाने की तैयारी है। जौहर विवि के बाद वह आजम खां के घर पहुंचे लेकिन, रामपुर नहीं आए। इस दौरान उनके साथ विधायक अब्दुल्ला आजम मौजूद रहे।