लखनऊ की उन्नति, श्रीजा ने अंडर-13 – अंडर-11 वर्ग के जेबीसी-5 के खिताब पर किया कब्जा
लखनऊ: पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप- 5 के तहत वर्चस्व की लड़ाई लड़कियों के सिंगल अंडर -13 वर्ग और लड़कियों के ही सिंगल अंडर -11 वर्ग में लखनऊ की दो खिलाड़ियों के खिताब हासिल करने के साथ ही समाप्त हुई। साई ग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल की उन्नति हुडा ने अहमदाबाद की आएशा गांधी को 21-9 21-18 के स्कोर से परास्त किया और अंडर -13 वर्ग में लड़कियों के सिंगल मुकाबले मंे चैंपियनशिप टाइटल हासिल किया। दूसरी तरफ, लेविंस एकेडमी, गोरखपुर की श्रीजा ने लखनऊ की आदित्य यादव को हराकर अंडर -11 वर्ग में लड़कियों के सिंगल मुकाबले मंे चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। बैडमिंटन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत, पीएनबी मेटलाइफ ने लगातार पांचवीं बार जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों का अच्छा रेस्पाॅन्स हासिल हुआ और स्पर्धा में 10 शहरों के 9,500 से अधिक बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्नति ने प्रतियोगिता के सेमी फाइनल्स से लेकर फाइनल्स तक अपने विजयी प्रदर्शन को जारी रखते हुए अंत में फिनाले ट्राॅफी पर कब्जा किया। उन्नति के धैर्य और दृढ़ संकल्प ने उसे फिनाले में क्राउनिंग चैंपियन बनने में मदद की। दूसरी तरफ श्रीजा ने भी सेमी फाइनल्स से ही जीत का सिलसिला बरकरार रखा और फाइनल मंे भी जीत को आगे बढाते हुए अंडर -11 वर्ग में लड़कियों के सिंगल मुकाबले मंे चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। दोनों विजेताओं को बैडमिंटन बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ श्री आशीष श्रीवास्तव ने 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित फिनाले में सम्मानित किया। पीएनबी मेटलाइफ ने बैडमिंटन के क्षेत्र में मौजूद प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान की है और कंपनी का मानना है कि सही प्रतिभा को अगर पेशेवर तौर पर प्रशिक्षण दिया जाए, तो इससे खेलों के विकास में एक लंबा रास्ता तय किया जा सकता है। बैडमिंटन के खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने और अपने हुनर को मांजने में मदद देने के लिए पीएनबी मेटलाइफ ने जेबीसी बूट कैम्प के जरिए खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स प्रदान करने का प्रयास किया है। जेबीसी बूट कैंप दरअसल बैडमिंटन के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक कस्टमाइज्ड यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर पी.वी. सिंधु, यू. विमल कुमार, विजय लैंसी, अनूप श्रीधर और कई अन्य दिग्गजों को देखा जा सकता है। इस इंटरेक्टिव लर्निंग प्लेटफाॅर्म की शुरुआत इसी साल जुलाई में बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने की थी और इस ट्यूटोरियल कार्यक्रम को शानदार रेस्पाॅन्स मिला। सिर्फ 2 महीनों में इसे 12,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स और 2.2 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल हुए हैं।