इराक: यौमे आशूर के दिन कर्बला में हादसे के दौरान मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत
बगदाद: दक्षिणी इराकी शहर कर्बला में यौमे आशूर के जुलूस के दौरान गली का एक हिस्सा गिर जाने से मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई और कम से कम एक सौ लोग घायल हो गए।
इराकी राज्य टेलीविजन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि मातमी जुलूस के दौरान गली में किसी इमारत का हिस्सा गिर जाने से जुलूस में भगदड़ मच गयी, मंत्रालय ने 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। यह घटना कर्बला में मातमी जुलूस के अंतिम सिरे में हुई।
कर्बला में 10 वीं मुहर्रम के जुलूस में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया है और इराक के अलावा दुनिया के अन्य देशों से आए शिया जुलूस में शामिल होने आए थे। इराकी सरकार ने इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।
यौमे अशूरा पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे हुसैन की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है और पुरी दुनिया से शिया मतावलंबी कर्बला आते हैं।
उल्लेखनीय है कि 2005 में बगदाद स्थित इमाम खादिम की दरगाह पर भीड़ में आत्मघाती हमलावर होने की अफवाह फैलने के बाद मची भगदड़ में 965 लोगों की मौत हो गई थी।