भाजपा पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी विधान परिषद चुनाव: स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने शिक्षक एमएलसी एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी, सह प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ता वोटर बनाने के काम में लगे हुए है। भाजपा पूरी मजबूती के साथ विधान परिषद चुनाव लड़ेगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि विधान परिषद चुनाव प्रभारी/सहप्रभारी तथा सभी निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी एवं सहप्रभारी अब से चुनाव सम्पन्न होने तक प्रवासी के रूप में कार्य करे। पार्टी द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर प्रमुख तय कर दिये गये है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता बनाने काम तेजी से चल रहा है।
प्रदेश सरकार के मंत्री/प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद चुनाव प्रभारी अशोक कटारिया एवं विधान परिषद चुनाव सह प्रभारी प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य ने बैठक में बूथ स्तर तक की वास्तविक स्थिति रखी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, विद्यासागर सोनकर, पंकज सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, रजनीकांत महेश्वरी, ब्रज बहादुर जी, ओमप्रकाश जी, विधान परिषद सदस्य शिक्षक क्षेत्र से मेरठ के प्रभारी सांसद अनिल अग्रवाल व सहप्रभारी विधायक संजय शर्मा, आगरा के प्रभारी विधायक अनिल पारासर व सहप्रभारी भूपेन्द्र सिंह, लखनऊ के प्रभारी विधायक बम्बालाल दिवाकर, सह प्रभारी अजित प्रताप सिंह, वाराणसी के प्रभारी प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व सहप्रभारी रामप्रकाश दुबे, बरेली-मुरादाबाद के प्रभारी विधायक रितेश गुप्ता व सह प्रभारी गोपाल अंजान, गोरखपुर-फैजाबाद के प्रभारी प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी व सहप्रभारी सज्जन मणि त्रिपाठी तथा विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र के प्रभारी मेरठ से विधायक ब्रजेश सिंह, सहप्रभारी विमल शर्मा, आगरा के प्रभारी विधायक रामप्रताप चैहान, सहप्रभारी सतपाल सिंह, लखनऊ से प्रभारी विधायक नीरज बोरा, सहप्रभारी दिनेश तिवारी, वाराणसी के प्रभारी विधायक भूपेश चैबे, सह प्रभारी काशी नाथ तिवारी, इलाहाबाद-झांसी के प्रभारी विधायक मूलचन्द्र निरंजन व सहप्रभारी अशोक जाटव उपस्थित रहे।