मोदी सरकार ने आरिफ मोहम्मद खान को बनाया केरल का नया राज्यपाल
कलराज मिश्रा राजस्थान, दत्तात्रेय को हिमाचल और कोश्यारी को महाराष्ट्र गवर्नर बनाया गया
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए राज्यपालों की नियुक्ति करने साथ-साथ ट्रांसफर भी किया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राज्यपालों की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व कांग्रेस नेता और राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान का है जिन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया है। तमिलीसाई सुंदररंजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ मोहम्मद खान ने मोदी सरकार का तीन तलाक़ और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का पुरजोर तरीके समर्थन किया था।