जातियों के तानेबाने को तोड़कर ही, बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है : लक्ष्य
गौतम बुद्धनगर, ग्रेटर नॉएडा: लक्ष्य की गौतम बुद्धनगर टीम ने "बहुजन जनजागरण" अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्धनगर के ग्रेटर नॉएडा में स्थित संघमित्रा बौद्ध जी के निवास पर किया |
जातियों के तानेबाने को तोड़कर ही बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है | हजारो वर्षो से दूषित मानशिकता वाले लोगो ने अपने स्वार्थ के चलते बहुजन समाज के लोगो को हजारो जातियों में बाटकर रखा हुआ है और हम लोग भी अपनी अपनी जातियों में फसकर मस्त हो गए है और शायद इसीलिए हम लोग अभी तक बहुजन समाज की ताकत को पहचानने में विफल रहे है और परिणाम स्वरूप हम लोग इन जातियों के तानेबाने को नहीं तोड़ पाए है और जिसके कारण बहुजन समाज में मजबूत भाईचारा नहीं बन पाया है और परिणाम हम सब के सामने है कि एक बहुत बड़ा समाज दयनीय स्थित में है और दुसरो की दया दृष्टि पर जीवन जी रहा है| यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या व मुन्नी बौद्ध ने अपनी चर्चा के दौरान कही |
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को बस एक छोटी से बात को समझना है और उसके जीवन में उजाला ही उजाला हो जायेगा और यह बात हमारे महापुरुषों व् संतो ने समय समय पर कही है और वह कि हम अपनी जातियों के तानेबाने को तोड़कर समाज में एक मजबूत भाईचारा बनाये और हमारे सारे अधिकार अपने आप चलकर हमारे पास आ जायेंगे |
लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम व NCR प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य की भविष्य की रणनीति को विस्तार से समझाया और लोगो ने लक्ष्य के कार्यो की जोरदार प्रशंसा करते हुए, उसको गौतम बुद्ध नगर जिले में मजबूत करने की बात कही |
इस भीम चर्चा में संघमित्रा बौद्ध, मीर सिंह, टिंकल सागर, सरोज कुमारी, विनय कुमार, अर्जुन गौतम, आदित्य गौतम, रंजीत गौतम, अरविन्द भास्कर, आकांक्षा वरुण, ख़ुशी वरुण, तारा चंद, वीरेंद्र सिंह, श्रीचंद बौद्ध, धनेश बौद्ध व् एस.पी. आनंद ने भी सम्बोधन किया |