पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड किया अपने नाम
नई दिल्ली: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल के फाइनल में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और जापानी स्टार नोजोमी ओकुहारा के बीच मुकाबला खेला गया। रविवार को खेले गए इस मैच को पीवी सिंधु ने अपने नाम कर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराया। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत हुई थी। जहां ओकुहारा की जीत हुई थी।
सिंधु ने इसके साथ ही ओकुहारा के खिलाफ करियर जीत हार का रिकॉर्ड 9-7 कर लिया सिंधु की ओकुहारा के खिलाफ 30 साल या दूसरी जीत है इससे पहले उन्होंने जुलाई में इंडोनेशिया ओपन में ओकुहारा को 21-14, 21-7 से हराया थाl सिंधु ने जीत के बाद अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अपने देश भारत पर गर्व है। उन्होंने यह जीत खासतौर पर अपनी मां को समर्पित की। सिंधु की मां का जन्मदिन भी आज है सिंधु ने मैच जीतने के बाद उन्हें हैप्पी बर्थडे मॉम कहकर विश भी किया।