‘स्वार्थी नेताओ’ को नकारने लगे है बहुजन समाज के लोग : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने " घर घर जागरूकता" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित मंजू वर्मा जी के निवास पर किया |
बहुजन समाज के लोग, स्वार्थी नेताओ को नकारने लगे है क्योकि ये स्वार्थी नेता बहुजन समाज के अधिकारों के लिए और उन पर हो रहे शोषण के खिलाफ अपना मुँह तक नहीं खोलते है और विपरीत इसके वे शोषण करने वालो के साथ खड़े दिखाई देते है | अब बहुजन समाज के लोग सामाजिक तौर से जागरूक हो रहें है और उन्होंने ऐसे स्वार्थी नेताओ का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है जोकि बहुजन समाज के लिए अच्छे संकेत है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी भीमचर्चा के दौरान कही |
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में नेतृत्व की क्षमता होती है और इसका एक जीता जागता उद्धारण बहुजन समाज की वो महिलाये है जो कल तक अपने घर की रसोई तक सिमित थी लेकिन आज वो लक्ष्य कमांडर के रूप में बहुजन समाज के घर घर, गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है और उनके हक्को के लिए संघर्ष कर रही है |
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोर देकर कहा कि जब समाज में इतनी क़ाबलियत है और जब हम अपनी बिगड़ी को ठीक करने की क्षमता रखते है | तो फिर हम लोग इन स्वार्थी नेताओ के पीछ लागु क्यों बने | उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि वो अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी ध्यान रखे ताकि आने वाली पीढ़िया सुरक्षित व् अच्छा जीवन जी सके |
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी, शशि सिंह, रेखा चौधरी, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, रश्मि गौतम, राज कुमारी कौशल , अनीता गौतम, देवकी बौद्ध, आशा रानी, मंजू वर्मा, शांति चौधरी, तारा पवन, पुष्पा देवी व् एस. एस. लाल ने हिस्सा लिया |