HSBC ने भारत में बैक ऑफिस का काम कर रहे 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
नई दिल्ली: ब्रिटेन के बैंक एचएसबीसी ने भारत में बैक ऑफिस का काम कर रहे 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बैंक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबर तब सामने आई जब एक सप्ताह पहले ही जर्मन बैंक ड्यूश्चे बैंक ( Deutsche Bank ) ने अपने ग्लोबल ऑपरेशन का हिस्सा रहे तमाम कर्मचारियों को निकाल दिया।
कर्मचारियों की नौकरी जाने की ये घटनाएं ग्लोबल आर्थिक मंदी के तौर पर देखी जा रही हैं। सूत्रों ने बताया कि एचएसबीसी बैंक के दुनिया भर में 2.38 लाख कर्मचारी हैं। ऐसे में 150 लोगों की नौकरी जाना कोई बड़ी बात नहीं है।
बैंक सूत्रों के अनुसार, यह कर्मचारी पुणे और हैदराबाद ब्रांचों से निकाले गए हैं। जिनमें से मिड मैनेजमेंट स्तर के कर्मचारी हैं। पीटीआई के अनुसार, इस मामले में जब बैंक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि बैंक लगातार कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करता रहा है जिससे कि ग्राहकों को और स्टेकहोल्डर्स को अच्छी से अच्छी सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि नौकरी जो कुछ लोग निकाले गए हैं उनके पीछे कई वजह रही हैं। कुछ तो निजी प्रदर्शन और प्रोजेक्ट्स की वजह से निकाले गए हैं। गुरुवार को कई मीडिया हाउसेस ने खबर प्रकाशित की एचएसबीसी में 200 कर्मचारियों की नौकरी जा रही हैं।