INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी का हुआ तबादला
नई दिल्ली: INX मीडिया मामले से जुड़े जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें दिल्ली पुलिस में भेजा गया है। अब इस मामले की जांच कोई नया अधिकारी करेगा, जिसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार, INX मीडिया मामले के जांच अधिकारी (आईओ) राकेश आहूजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बाहर कर दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया किया गया है कि ईडी में राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह से का था, यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पी. चिदंबरम से अब ईडी भी पूछताछ कर सकती है। इधर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार किया। पूर्व गृह मंत्री को आज सीबीआई अदालत में पेश किया गया है।