सड़क किनारे ममता ने बनाई चाय
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दीघा के दत्तपुर गांव में कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. दत्तपुर गांव के सीएम ममता बनर्जी ने एक स्टॉल में न केवल चाय बनाई, बल्कि लोगों को परोसा भी. ममता बनर्जी ने चाय बनाते हुए वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह स्थानीय लोगों से घिरी हुई हैं. इस वीडियो में वह एक छोटी बच्ची के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.
बनर्जी ने वीडियो के साथ लिखा, 'कभी-कभी जीवन में छोटी खुशियां हमें खुश कर सकती हैं. अच्छी चाय बनाना और परोसना इनमें से एक है.' इस वीडियो में ममता बनर्जी स्थानीय लोगों के साथ बीतचीत कर रही हैं. ममता बनर्जी ने लिखा कि कुछ समय दीघा के दत्तपुर गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए.
ममता बनर्जी वीडियो की शुरुआत में एक बच्ची के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. वह बच्ची को काफी देर पुचकारती हैं और बाद में उसे दुकान से एक नमकीन का पैकेट तोड़कर देती हैं. इसके बाद वह खुद दुकान के अंदर खड़े होकर चाय बनाती हैं और उसे कप में परोस कर लोगों को देती हैं. इसके बाद ममता बनर्जी खुद भी लोगों के साथ खुड़े होकर चाय की चुस्की लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत भी करती हैं.