अपोलो टायर्स मिलेनियम सिटी मैराथॉन के लिए बना टाइटल पार्टनर
गुरुग्राम: मिलेनियम सिटी मैराथॉन (एमसीएम) जिसकी अवधारणा अल्ट्रामैन एवं आयरनमैन ट्राईएथलीट और तबोनो स्पोर्ट्स एण्ड इवेंट्स प्रा लिमिटेड के सीईओ अभिषेक मिश्रा के द्वारा समाज के सभी आयु वर्गों में फिटनैस का वायरस फैलाने की दृष्टिकोण के साथ की गई, मैराथॉन का 2019 संस्करण जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के साथ साझेदारी करने जा रहा है। अपनी तरह का अनूठा यह रनिंग कार्यक्रम मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के पर्यटकों, धावकों और स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करेगा।
मिलिंद सोमन, जिन्होंने 2015 में 15 घण्टे और 19 मिनट के अंदर आयरमैन चैलेंज तथा 2017 में फ्लोरिडा में अल्ट्राथॉन चैलेंज पूरा किया, वे ब्राण्ड अम्बेसडर के रू में अपोलो टायर्स मिलेनियम सिटी मैराथॉन 2019 में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, सीईओ, ताबोनो स्पोर्ट्स एण्ड इवेंट्स प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘मिलेनियम सिटी मैराथॉन का आयोजन रनिंग को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, जो फिट रहने का सबसे आसान तरीका है, इसलिए हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली के लिए रनिंग को अपनाना चाहिए। लोगों को सामुदायिक खेलों के साथ जोड़ना और ऐसे समुदाय बनाना इस प्रोग्राम का उद्देश्य है जो समाज के लोगों को रनिंग के लिए प्रोत्साहित करे।’’
मिलेनियम सिटी मैराथॉन के पिछले संस्करणों में कई प्रतिष्ठित ब्राण्ड इसके साथ जुड़े रहे हैं। इस संस्करण के लिए अग्रणी टायर निर्माता अपोलो टायर्स एमएसएम बेण्डवैगन के साथ जुड़ने जा रहा है।
सतीश शर्मा, प्रेज़ीडेन्ट, एशिया पेसिफिक, मिडल ईस्ट एवं अफ्रीका अपोलो टायर्स लिमिटेड, जो खुद एक मैराथॉन धावक हैं, ने कहा, ‘‘फिट और स्वस्थ जीवन शैली हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, और फिटनैस के लिए दौड़ने से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता। हमें खुशी है कि हमें मिलेनियम सिटी मैराथॉन के साथ जुड़ने का मौका मिला है, जिसने पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम में रनिंग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’
मिलिंद सोमन, फिटनैस प्रोमोटर ने कहा, ‘‘फिटनैस के लिए दौड़ना सबसे अच्छा तरीका है और गुरुग्राम के सबसे बड़े रनिंग कार्यक्रम के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि ज़्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस फिटनैस कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे।’’
अपोलो टायर्स मिलेनियम सिटी मैराथॉन के तहत किड्स रन कैटेगरी भी होगी। 5 किलोमीटर की टाईम्स रेस में 12 साल और इससे अधिक उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे।