नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। इसके बाद मंगलवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि शुरुआत से ही हम कहते रहे हैं कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है। भारत का इस पर लगातार अडिग है। तो फिर पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने और इसकी शिकायत करने की क्या जरूरत थी?