गुलाम नबी आजाद को फिर कश्मीर में नहीं घुसने दिया गया
इस बार जम्मू एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेजा गया
नई दिल्ली। विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद को मंगलवार की दोपहर बाद जम्मू एयरपोर्ट पर रोक कर वापस दिल्ली भेज दिया गया है। कांग्रेस नेता के एक सहयोगी ने बताया- “गुलाम नबी आजाद जम्मू के लिए दोपहर डेढ़ बजे फ्लाइट नंबर यूके-812 विस्तारा एयरलाइंस से चले थे। जम्मू एयरपोर्ट से उतरने के बाद उन्हें प्रशासन के निर्देश पर 2 बजकर 55 मिनट पर हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। उन्हें न ही घर जाने की इजाजत दी गई और न ही जम्मू प्रदेश कांग्रेस कमेटी हेडक्वार्टर में बैठक में शामिल होने की इजाजत दी गई।”
इससे पहले, आठ अगस्त को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोककर स्थानीय प्रशासन की तरफ से वापस दिल्ली भेज दिया गया था।
अपने उस दौरे में आजाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने और नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेश में बांटने के बाद बनी स्थिति का आकलन करने की योजना बनाई थी।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केन्द्र की तरफ जम्मू कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद जम्मू और घाटी के कुछ क्षेत्रों में उसे उसे हटा दिया गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर अभी भी जारी है।