क्राई ने फैलोशिप प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन
भारत के प्रतिष्ठित गैर-लाभ संगठन चाइल्ड राईट्स एण्ड यू- क्राई जो खुशहाल, स्वस्थ एवं रचनात्मक बचपन के लिए काम करती है ने उन लोगो से अपने एक वर्षीय रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं जो बच्चों के अधिकारों के लिए काम करना चाहते हैं। वे लोग जो बच्चों से जुड़े मुद्दों के बारे में व्यापक समझ रखते हैं और बाल अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर काम करना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत रु 50,000 से रु 1 लाख तक की पांच फेलोशिप दी जाएंगी। क्राई के नेशनल चाइल्ड राईट्स रीसर्च फैलोशिप का 11 वे संस्करण का उद्देश्य व्यक्तियों कोे बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम करने का अवसर प्रदान करना है, जैसे जातीयता के बीच संबंध, असमानता, टकराव, बच्चों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं तथा अन्य बच्चों, समुदाय, राज्य एवं परिवार के साथ उनके संबंधों आदि।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकार शोधकर्ताओं का एक समुदाय बनाना है जो भारतीय बच्चों से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए काम करना चाहताे हैं। आवेदन 20 सितंबर 2019 तक जमा किये जा सकते है और चुने गए शोधकर्ताओं के नामों की घोषणा क्राई की वेबसाइट पर नवंबर २०१९ में की जाएगी। वर्ष के दौरान शोधकर्ता अपने अनुभवों और विचारों के आधार पर विषयों का विकास कर सकते हैं और व्याख्या कर सकते हैं। शोध को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद इसके परिणाम कार्यकर्ताओं, अकादमिकज्ञों, विकासवादियों एवं सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।