DPS बना अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी स्मारक अंतर विद्यालय शतरंज टीम चैंपियन
लखनऊ; पांचवीं अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी स्मारक अंतर विद्द्यालय शतरंज टीम चैंपियनशिप के कक्षा १२ तक के वर्ग में डी पी एस एल्डिको ने राजकुमार क्लब को आसानी से पराजित कर १० मैच अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया. डी पी एस स्टार्स ने सेंट फ्रांसिस ए टीम को 3.5 – .5 के अंतर से हरा कर कुल 8 मैच अंकों सहित दूसरा स्थान प्राप्त किया. न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज को शिकस्त दे कर कुल 6 मैच अंक अर्जित कर आर्मी पुब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रही. बोर्ड स्पर्धा के तहत प्रथम बोर्ड पर डी पी एस एल्डिको के आदित्य पन्त प्रथम, डी पी एस स्टार्स के आदर्श पाल द्वितीय तथा आर्मी पुब्लिक स्कूल के आयुष मिश्र तृतीय रहे. दूसरे बोर्ड पर डी पी एस एल्डिको के वामसी कृष्णा प्रथम, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज के उज्जवल प्रजापति द्वितीय तथा डी पी एस स्टार्स के मधुर सिंह तृतीय स्थान पर रहे. तीसरे बोर्ड पर डी पी एस एल्डिको के रोहन पाण्डेय प्रथम, डी पी एस स्टार्स के ए डी वी एस प्रसाद द्वितीय तथा सेंट फ्रांसिस के शांतनु मिश्र तृतीय स्थान पर रहे. चौथे बोर्ड पर डी पी एस एल्डिको के अंशुमन नंदा प्रथम, आर्मी पुब्लिक स्कूल के आकाश रतन द्वितीय तथा रिवर साइड अकादमी के अभिषेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे.
प्रतियोगिता के कक्षा 8 तक के वर्ग में डी पी एस राइजिंग स्टार्स ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम को 2.5 – 1.5 के अंतर से शिकस्त दे कर 10 मैच अंक अर्जित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया. सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम 5मैच अंकों सहित दूसरे स्थान पर रही जबकि लामर्ट गर्ल्स 3 मैच अंक ले कर तीसरे स्थान पर रही. बोर्ड स्पर्धा के तहत प्रथम बोर्ड पर डी पी एस राइजिंग स्टार्स के तुषार रंगलानी, लामर्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी और सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम के उदय चौहान क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे बोर्ड पर डी पी एस राइजिंग स्टार्स के सार्थक सिंह बसेरा, सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम के तुषार सिंह और लामर्ट गर्ल्स की हिम्मिका अमर्नानी क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे बोर्ड पर डी पी एस राइजिंग स्टार्स के अंशुल तिवारी, सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम के समर्थ मिश्र और लामर्ट गर्ल्स की मायरा अग्रवाल क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. चौथे बोर्ड पर सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी टीम के हर्षित अरोड़ा, डी पी एस राइजिंग स्टार्स के विश्वास श्रीवास्तव और लामर्ट गर्ल्स की याशिका टंडन क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.