पाकिस्तान में गाने पर मीका सिंह को AICWA ने किया बैन
नई दिल्ली: सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के कराची में जनरल मुशर्रफ के रिशेतदार की शादी में शो किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. मीका सिंह पाकिस्तान में अपने शो को लेकर अब एक फिर मुसीबत में फंस गए हैं. अब AICWA ने भी मीका सिंह को बैन कर दिया है. इस बात की जानकारी एएनआई के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है. ट्वीट में लिखा है, 'एआईसीडब्ल्यूए ने फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर मीका सिंह को कराची में 8 अगस्त को शो करने की वजह से बैन कर दिया है. ये इवेंट जनरल मुशर्रफ के नजदीकी रिश्तेदार का था.'
वहीं AICWA के प्रेसीडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने मंगलवार को कहा, 'AICWA इस बात का ध्यान रखेगा कि मीका सिंह के साथ भारत में कोई भी काम नहीं करे और अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे इसके कानूनी परिणाम देखने होंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'जब दोनों देशों के बीच इतना तनाव चल रहा है, उस वक्त मीका सिंह ने देश के सम्मान के आगे पैसों को रखा.'
बता दें जम्मू-कश्मीर से 'आर्टिकल 370 (Article 370)' हटाया गया, जिसको लेकर पाकिस्तान ने भारतीय सामान के साथ फिल्मों को भी बैन कर दिया है. लेकिन मीका कराची में परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के रिश्तदारों की शादी में परफॉर्म करने पहुंच गए. शो के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसको पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया था. पाकिस्तान में अपने शो के बाद मीका सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए थे.