मोदी को बड़ा भाई बताने वाले सज्जाद लोन भी हिरासत में
नई दिल्ली: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के सुप्रीमो सज्जाद लोन को है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा से पारित करवा लिया है। इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन को गिरफ्तार कर लिया गया है। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस में रखा गया है, जबकि सज्जाद गनी को कहां रखा गया है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। सज्जाद लोन की पत्नी आसमा खान ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों पर भी काफी प्रभाव पड़ा है।
गौरतलब है कि सज्जाद लोन कुछ समय पहले तक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सहयोगी रहे हैं। सज्जाद लोन का कहना था कि राज्यपाल प्रशासन बेहतर शासन देने की ध्यान दे। राज्य में बिना कारण कोई भी विववाद पैदा न करे। इस समय राज्य में राज्यपाल शासन है और उनकी यह कोशिश है कि स्थायी नागरिकता प्रमाणपत्र कानून को लेकर बदलाव किया जाए। हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या बदलाव किए जा रहे हैं। इस बारे में राज्यपाल प्रशासन को अपना रवैया साफ करना चाहिए।'