‘आज़ादी’ से लड़ने का संकल्प है ‘जन दिवस’
(9 अगस्त-अगस्त क्रान्ति दिवस विशेष)
राजनाथ शर्मा
(समाजवादी चिन्तक)
इतिहास के पन्नों में नौ अगस्त का यह दिन महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में जाना जाता है। जबकि यही एक ऐसा दिन है जो देश की जनता को समर्पित है। डाॅ. राममनोहर लोहिया ने मुम्बई के स्वतंत्रता सेनानी जी.जी पारिख को लिखे पत्र में कहा था कि ‘15 अगस्त राज का दिवस है। 9 अगस्त जन दिवस है। कोई एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब नौ अगस्त के सामने पन्द्रह अगस्त फीका पड़ेगा और भारतीय अमेरिका व फ्रांस के 4 और 14 जुलाई, जो जन दिवस है, की तरह 9 अगस्त मानएंगे। यह भी हो सकता है कि हिन्दुस्तानी कभी अपना बंटवारा खत्म करें और उसी के साथ-साथ या उससे पहले 15 अगस्त को भूल जाने की कोशिश करें।’ डा. लोहिया उन स्वतंत्रता सेनानियों में रहे है जिन्होंने 1942 के आन्दोलन में भूमिगत रहकर अगस्त क्रान्ति आन्दोलन को तेज करने का काम किया।
द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेज भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन के रूप में आज़ादी की अंतिम जंग का एलान कर दिया। जिससे ब्रितानिया हुकूमत में दहशत फैल गई। इस आन्दोलन की शुरूआत नौे अगस्त 1942 को हुई थी। इस आन्दोलन को युवा समाजवादियों ने एक नई दिशा प्रदान की। जिन्होंने ‘हमें आजादी चाहिए। हम आजादी लेंगे’ कहने वाली जनता के सपनों को साकार कराया।
नौ अगस्त का दिन जनता की महान घटना थी और हमेशा बनी रहेगी। पंद्रह अगस्त राज्य की महान घटना थी। लेकिन अभी तक हम 15 अगस्त को धूमधाम से मनाते आ है क्योंकि उस दिन ब्रिटिश वायसराय ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ हाथ मिलाया था और क्षतिग्रस्त आजादी देश को दी थी। हमारे लम्बे इंतजार के बाद करोड़ो लोगों ने आज़ादी की अपनी इच्छा जाहिर की। इसका सबसे बड़ा प्रमाण उप्र के मऊ जनपद में स्थित मुधबन थाने पर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर जुटे निहत्थे देशभक्तों पर कलेक्टर की मौजूदगी में सिपाहियों द्वारा गांलियां बरसाई गई। लेकिन नवजवानों का उत्साह देखकर सभी दंग रह गए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की नेत्री अरूणा आसफ अली ने मुम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में तिरंगा फहराकर अंग्रेजों को चुनौती दे दी। इन सभी घटनाक्रमों में युवाओं की भूमिका से अंग्रेज सहम गए। बहरहाल युवाओं की यह इच्छा थोड़े समय तक ही रही लेकिन मजबूत रही। उसमें दीर्घकालिक तीव्रता नहीं थी। जिस दिन हमारा देश दृढ़ इच्छा प्राप्त कर लेगा उस दिन हम विश्व का सामना कर सकेंगे।
इन सबके बावजूद इतिहास के पन्नों में दो तारीख एक ही श्रेणी की घटनाओं के लिए दर्ज हो गई। 26 जनवरी और 9 अगस्त। 26 जनवरी, यानि आजादी की इच्छा की अभिव्यक्ति और 9 अगस्त, आजादी से लड़ने का संकल्प।
सत्याग्रह से जन्मी कांग्रेस 9 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस न मनाकर 15 अगस्त को मनाने का आखिर क्या औचित्य था? देश में फैली साम्प्रादायिक हिंसा को शान्त कराने के लिए 9 अगस्त 1947 को महात्मा गांधी दिल्ली से कलकत्ता रवाना हो गए। कलकत्ते के कुछ मुस्लिम समुदाय के आग्रह पर महात्मा गांधी कलकत्ते में रूक गए। दंगो के चलते कलकत्ते की स्थिति नाजुक थी। गांधी जी ने कलकत्ते की सकरी गलियों में घूमकर शान्ति और सद्भाव कायम कराया। वहीं दूसरी ओर 15 अगस्त 1947 को दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल आजादी का जश्न मना रहे थे। जबकि हमसे ज्यादा विकसित राष्ट्र फ्रांस ने 14 जुलाई को कोई घोषणा नहीं की, कोई हाथ-मिलाई नहीं हुई और कोई समारोह नहीं हुआ। उस दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस के लोग लाखों की संख्या में बाहर निकले और उन्होंने बस्टिले की जेल को तोड़कर उन सारे कैदियों को छुड़ाया जिन्हें फ्रांस के बादशाह ने बंद कर रखा था। वहीं 4 जुलाई को अमरीकी जनता ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ आजादी की लड़ाई को अपनी आजादी का दिन घोषित किया था।
इन सबके बावजूद सत्ता लोभी कांग्रेस का बूढा नेतृत्व महात्मा गांधी की उपेक्षा करने लगा था। क्योंकि महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘भारत को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी को विसर्जित कर देना चाहिए।’ लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महात्मा गांधी भारत विभाजन के पक्ष में नहीं थे। लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस नेतृत्व ने उसे स्वीकार किया। 42 की क्रान्ति में युवा समाजवादियों के हाथ में आन्दोलन की कमान जाने से कांग्रेस का वृद्ध नेतृत्व नाराज था। शायद यही कारण रहा होगा कि 9 अगस्त के जन दिवस को स्वतंत्रता दिवस न मानकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रखा गया होगा।