परमात्मा ऐसा पड़ोसी किसी को न दे: राजनाथ
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने जाने के बाद बौखलाये पाकिस्तान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निशाना साधा है। विदेश मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा पड़ोसी हमारा है, परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिलें। पाकिस्तान ने सात अगस्त को भारत से राजनियक रिश्तों में कटौती करने, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने के साथ-साथ आर्टिकल 370 को हटाए जाने का मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाने का फैसला किया है। सूत्रों के हवालों से यह भी खबर आई है कि भारतीय रेलवे के चालक दल के दो सदस्य समझौता एक्सप्रेस को वाघा से अटारी सीमा तक ले गए।
पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अफगानिस्तान को वाघा सीमा के रास्ते भारत से वस्तुओं का आयात नहीं करने देगा क्योंकि सीमापार व्यापार एक द्विपक्षीय मुद्दा है, ना कि त्रिपक्षीय। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वाणिज्यिक सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।