अभिनंदन वर्धमान को ‘वीर चक्र’ देने की तैयारी
नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान को टॉप मिलिट्री सम्मान दिए जाने की घोषणा हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वर्धमान को 'वीर चक्र' से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय वायु सेना वर्धमान के लिए लगातार वीर चक्र की सिफारिश कर रही थी। अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी को एलओसी के ऊपर एक डॉग फाइट में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। कम क्षमता वाले मिग-21 से ऐसा कारनामा करके उन्होंने इतिहास रच दिया था।
संघर्ष के दौरान वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिरा कर अदम्य साहस एवं दृढ़ता का परिचय दिया था। विंग कमांडर अभिनंद के फाइटर जेट पर एक मिसाइल आकर टकराया और उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। वो पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था।
वर्धमान दोनों देशों के बीच के सैन्य मुकाबले का चेहरा बन गए थे। लेकिन दबाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें रिहा कर भारत को सौंप दिया। उन्होंने करीब 60 घंटे तक पाकिस्तान के कब्जे में रहना पड़ा।