प्रो कबड्डी लीग 2019 : हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हराया
नई दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 30वें मैच पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया है। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स की यह सीजन की दूसरी जीत है। हरियाणा ने 5 मैचों में दो जीत दर्ज की है, जबकि उसे तीन हार मिली है। वहीं पटना पाइरेट्स की अपने होम लेग में लगातार तीन हार है। पटना ने अब तक खेले 6 मैचों में चार मैच गंवाए हैं और दो मैचों में जीत मिली है। पटना के परदीप नरवाल ने 900 अंकों का रिकॉर्ड पार किया और प्रो कबड्डी के इतिहास में राहुल चौधरी के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। परदीप ने साथ ही रेडिंग में 900 अंक भी पूरे किये और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन टीम को लगातार तीसरी हार से नहीं बचा सके। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास खंडोला ने मैच में 10 और विनय ने 6 अंक हासिल किये। डिफेन्स में कप्तान चेरालाथन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और तीन अंक हासिल किये और उनके अलावा रवि कुमार और सुनील ने चार-चार अंक हासिल किये। दूसरी तरफ पटना की तरफ से परदीप के सुपर 10 के अलावा किसी ने बड़ा योगदान नहीं दिया। परदीप ने मैच में 14 अंक लिए, लेकिन और किसी ने चार से ज्यादा अंक नहीं लिए। पटना की टीम मैच में दो बार ऑल आउट भी हुई। दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में हरियाणा स्टीलर्स भी ऑल आउट हुई, लेकिन इससे पटना को कोई फायदा नहीं हुआ।