अनुच्छेद 370: आफरीदी बोले-क्या UN सो रहा है
नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में दखल देने की मांग की. अफरीदी ने कहा कि कश्मीर के लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. इस संबंध में राज्य सभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास कर दिया. साथ ही जम्मू कश्मीर के अब दो हिस्से होंगे. जम्मू कश्मीर व लद्दाख दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश होंगे.
शाहिद अफरीदी ने इस कदम के बाद संयुक्त राष्ट्र पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को बनाए जाने पर सवाल किया और पूछा कि क्या यूएन सो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. जैसे हम सबके पास आजादी का अधिकार है वैसे ही. यूएन क्यों बनाया गया और क्या वह सो रहा है. कश्मीर में मानवता के खिलाफ जो बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी की जा रही है उसे देखना जरूरी है. अमेरिका के राष्ट्रपति को मध्यस्थता करना चाहिए.'
बता दें कि अफरीदी पहले भी कश्मीर को लेकर बयान देते रहे हैं. उन्होंने स्वतंत्र कश्मीर का प्रस्ताव भी रखा था. पहले उन्होंने लंदन में छात्रों से बात करते हुए कहा था, 'मेरा कहना है कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. इसे इंडिया को भी मत दो. कश्मीर को अलग आजाद रहने दो. कम से कम मानवता जिंदा रहेगी. लोगों को मारो तो मत.'