मुख्य धारा के नेताओं को धमकाने की कोशिश की जा रही है: महबूबा
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर बैंक में गैर कानूनी नियुक्तियों को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के नोटिस पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने सफाई दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि एसीबी की नोटिस पर कोई हैरानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्य धारा के नेताओं को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।
मालूम हो कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने जम्मू कश्मीर बैंक में गैर कानूनी नियुक्तियों को लेकर मबहबूबा मुफ्ती से सफाई मांगी थी। एसीबी ने महबूबा मुफ्ती से पूछा कि क्या जम्मू-कश्मीर बैंक में नियुक्तियों का आपने समर्थन किया है? इस विषय में अपनी सफाई दें।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सवाल खड़े किए। रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'यात्रियों, टूरिस्टों, मजदूरों, छात्रों और क्रिकेटरों को बाहर निकाल दिया गया है। जानबूझकर पैनिक और डर का माहौल बनाया जा रहा है लेकिन कश्मीरियों को सुरक्षा और राहत देने की जहमत नहीं उठा रहे। कहां गई इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत?'