आईडीबीआई की सफ़ाई, सीसीडी में कोई भी ऋण जोखिम नहीं
मुंबई: आईडीबीआई बैंक ने मीडिया में चल रही उन ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि कैफे काॅफी डे (सीसीडी) के ऋणदाताओं के ऋण-जोखिम की सूची में आईटीएसएल का नाम है| बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछेक मीडिया की ओर से एक खबर आई है, जिसमें कैफे काॅफी डे (सीसीडी) के ऋणदाताओं के ऋण-जोखिम की सूची दी गई है। इस सूची में, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड, (आईटीएसएल) की ओर से 4575 करोड़ रु. का ऋण-जोखिम दिखाया गया है, जिसे आईडीबीआई बैंक की देनदारियों के रूप में गलतबयानी की गई है। यह तथ्य नहीं है। आईडीबीआई का सीसीडी में कोई भी ऋण जोखिम नहीं है। हम इस बात को भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि आईटीएसएल किसी भी एंटिटी का कर्जदाता नहीं है। यह विभिन्न मामलों में शेयर प्लेज ट्रस्टी/डिबेंचर ट्रस्टी/सिक्योरिटी ट्रस्टी के रूप में काम करता है। आईटीएसएल ने संबंधित उधारकर्ताओं को ऋणदाताओं/निवेशकों द्वारा दिये गये ऋण/किये गये निवेश की सुरक्षा हेतु प्रतिभूति के तौर पर शेयर प्लेज ट्रस्टी/डिबेंचर ट्रस्टी/सिक्योरिटी ट्रस्टी की क्षमता से शेयर्स को बंधक रख रहा है।