महिंद्रा ने लॉन्च किया गस्टो 110 और गस्टो 125 सीबीएस स्कूटर
नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2019 को लागू हुए सेफ्टी नॉर्म्स के बाद महिंद्रा गस्टो टेम्पररी तौर पर डिस्कंटीन्यू हो गया था, क्योंकि इसमें सीबीएस (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम) का सपोर्ट नहीं था। हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। सीबीएस फीचर के साथ महिंद्रा ने गस्टो 110 और गस्टो 125 भारत में लॉन्च किया है। दोनों स्कूटर में फीचर जुड़ने के साथ ही कीमत में भी इजाफा हुआ है।
सेफ्टी फीचर बढ़ने के साथ ही महिंद्रा के इन स्कूटर की कीमतों में 2000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई महिंद्रा गस्टो 110 डीएक्स सीबीएस की कीमत 50,996 रुपए है, जबकि गस्टो 110 वीएक्स सीबीएस की कीमत 55,660 रुपए है। वहीं नई महिंद्रा गस्टो 125 सीबीएस की कीमत 58,137 रुपए है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने पिछले साल सेफ्टी से जुड़ा एक नया नियम लाया था जिसके तहत 1 अप्रैल 2019 से बेची जाने वाली सभी नई टू व्हीलर्स में कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) होना आवश्यक है। जिसके बाद सभी कंपनियों ने अपने दोपहिया वाहनों को सीबीएस के साथ अपडेट किया है।
गस्टो 110 में 109 सीसी का एयर कूलड इंजन दिया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8 हॉर्सपावर की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 9 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं गस्टो 125 में 124.6 सीसी का एयर कूलड इंजन दिया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.5 हॉर्सपावर की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
महिंद्रा गस्टो में कई यूनिक फीचर हैं, जो किसी अन्य स्कूटर में देखने को नहीं मिलता है। इस स्कूटर में आप सीट की ऊंचाई को एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें फॉलो मी होम हेडलैम्प और फ्लिप की जो एलईडी टॉर्च के साथ आती है, जैसे फीचर भी मिलते हैं। स्कूटर की चाभी पर एक बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप स्कूटर के इंडीकेट ऑन कर सकते हैं। ये फीचर आपको पार्टिंग में स्कूटर खोजने में मदद करेगा