एमिटी में बायोटैक्नालाॅजी विषय पर विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन
लखनऊ: बायोटैक्नालाॅजी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही नवीनतम गतिविधियों एवं विकास कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराने और उनमें बायोटैक्नालाॅजी के अध्ययन के प्रति रूचि बढ़ाने हेतु एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यानमाला का आयोजन बायोटैक्नालाॅजी विभाग, विज्ञान एवं तकनीकि मंत्रालय भारत सरकार के अनुदान एवं सहयोग से किया गया था।
बायोटैक्नालाॅजी विषय की लोकप्रियता छात्रों के बीच बढ़ाने के उद्देश्य पर केन्द्रित इस व्याख्यान माला का शुभारम्भ एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के निदेशक डाॅ. जे.के. श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ। व्याख्यान में पहला लेक्चर मुख्य वैज्ञानिक, सी.डी.आर.आई.-सी.एस.आई.आर., लखनऊ डाॅ. इमरान सिद्धिकी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कम्प्यूटेशनल ड्रग डिजाइनिंग के क्षेत्र में नवीनतम चलनों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी की निदेशिका एवं डीन रिसर्च, विज्ञान एवं तकनिकी ऐमिटी वि.वि. लखनऊ परिसर, डाॅ0 सुनीला धनेश्वर ने एंटीबाॅडी डायरेक्टर एंन्जाईम प्रोड्रग थेरेपी, ए मैजिक बुलेट फाॅर कैंसर विषय पर व्याख्यान दिया, तो वहीं डाॅ. ए.बी. पंत ने ह्यूमन स्टेम सेल इन रिजेनरेटिव मेडिसिन टाॅक्सिकोलोजि विषय पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंत में डाॅ. प्राची श्रीवास्तव, सहायक प्रवक्ता, एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी ने उपस्थित सभी प्रतिभागीयों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में एमिटी वि.वि. लखनऊ परिसर के विद्यार्थियों सहित इन्टीग्रल वि.वि., श्री राम स्वरूप मेमोरियल वि.वि. और जी.सी.आर.जी. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने ज्ञान अर्जन किया।