चेस: पवन बाथम-शिवम पाण्डेय के बीच बाजी अनिर्णीत
लखनऊ: परफेक्ट चेस अकादमी का द्वितीय प्रैक्टिस सेशन रविवार को आजाद मार्केट, इन्दिरा नगर स्थित अकादमी परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के पांचवे चरण में टाॅप सीड कार्मशियल टैक्स विभाग के पवन बाथम एवं शिवम पाण्डेय के बीच बाजी अनिर्णीत रही जबकि स्कन्द त्रिपाठी नें आर्यन सिंह को शिकस्त दी। पवन और स्कन्द दोनों नें 4-4 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक स्कोर में अव्वल रहते हुए पवन चैम्पियन बने तथा स्कन्द को द्वितीय स्थान से संतोष करना पडा। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह तथा अर्जुन सिंह के बीच बाजी बराबरी पर छूटी दोनों ने टाई ब्रेक के सहारे 3.5-3.5 अंक लेकर क्रमषः तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त किया। 3.5 अंकों के साथ आदित्य पंत को पाचवा स्थान प्राप्त हुआ।
सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल के अभिज्ञान पटेल अनरेटेट वर्ग में विजेता बने, जबकि लामार्ट के अर्थव रस्तोगी द्वितीय तथा सौरभ पाल तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल की सानवी अग्रवाल चैम्पियन बनी सी0एम0एस0 कानुपर रोड की महक सिंघल द्वितीय तथा फातिमा सईद तमजीद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
पूर्व नेशनल आर्बिटर एच0एस0 शर्मा तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी देवेन्द्र बाजपेयी ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया।