नई दिल्ली: मुंबई से कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन लगातार बारिश के कारण फंस गई है। इस ट्रेन में फंसे यात्रियों की संख्या लगभग 2000 है। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल पहुंच गया है और यात्रियों को राहत एवं बचाव की कोशिश जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम और नेवी हेलिकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि यात्री ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रेन सुरक्षित जगह पर है। रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और सिटी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ट्रेन में है। अभी तक 500 यात्रियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

फिलहाल आरपीएफ और सिटी पुलिस द्वारा यात्रियों को बिस्किट और पानी बांटने का कार्य किया जा रहा है। लगातार बारिश के चलते यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट किया जा सकता है।

लगातार बारिश के चलते पूरा मुंबई जलभराव से जूझ रहा है। इसके चलते सेंट्रल रेलवे ने बदलापुर और खोपोली के बीच रेल सेवा को कैंसिल कर दिया है। कुर्ला थाने पट्टी में काफी तेज बारिश हो रही है।