हेलो ने लाॅन्च किया ‘फ्राईडे फीवर’
सितारों के साथ एक्सक्लुज़िव इन-ऐप वीकेंड शो
भारत के अग्रणी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म हेलो ने हाल ही में अपने प्रमुख आॅनलाईन शो ‘फ्राईडे फीवर’ के लाॅन्च की घोषणा की है। ‘फ्राईडे फीवर’ अपनी तरह का अनूठा आॅनलाईन शो है जो लोगों को अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों के करीब लाएगा, यह 14 प्रमुख भारतीय भाषाओं के फिल्मी सितारों को ऐसा प्लेटफाॅर्म प्रदान करेगा जिसके माध्यम से उन्हें अपनी आगामी फिल्मों के लिए उम्मीदों और उत्साह को दर्शाने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को प्रसारित होने वाला यह शो फिल्मी सितारों को उनकी फिल्म की रिलीज़ से पहले अपने दर्शकों के साथ रूबरू होने का मौका देता है, जिसके बाद उनके साथ रोचक सवाल-जवाब किए जाते हैं। खासतौर पर हेलो के लिए डिज़ाइन किए गए इस शो का पहला एपिसोड विजय देवरकोंडा के साथ 19 जुलाई को प्रसारित हुआ, अगला एपिसोड 26 जुलाई को रश्मिका मंडारा के साथ प्रसारित होगा, जो इस शो के माध्यम से अपनी आगामी बहुभाषी फिल्म ‘डियर काॅमरेड’ का प्रोमोशन कर रहे हैं। ‘‘अपनी तरह के पहले और अनूठे आॅनलाईन शो ‘फ्राईडे फीवर’ का लाॅन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो 14 प्रमुख भारतीय भाषी फिल्मों के प्रशंसकों को आगामी ब्लाॅकबस्टर्स के बारे में जानने, फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेताओं के अनुभवों और खास पलों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। हेलो पर मनोरंजन सबसे बड़ी कैटेगरीज़ में से एक है और हम अपने उपयोगकर्ताओं को उनकी अपनी भाषा में कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी मिशन के साथ हम उन्हें अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों के करीब लाना चाहते हैं।’’ ‘बैक टू स्कूल’ स्टाइल की थीम पर आधारित यह शो उस स्टार-कास्ट के इर्द-गिर्द घूमता है जिनकी फिल्म आगामी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है और वो ऐसा महसूस कर रहे हैं, जैसे वे परीक्षा हाॅल में सवालों के जवाब दे रहे हो। ‘फीवर’ का तात्पर्य उस रोमांच, तनाव और बेहतरीन पलों से है जहां वे अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब देने की चुनौती लेते हैं और फिल्मी पर्दे के पीछे की कहानियों को उनके साथ साझा करते हैं। हर शुक्रवार को हेलो के उपयोगकर्ता देश के सबसे बड़े सितारों के साथ उनकी आगामी ब्लाॅकबस्टर्स के बारे में रोचक और मज़ेदार जानकारी पा सकते हैं।