भारत में लॉन्च हुई Bajaj CT110
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने नई CT110 को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई Bajaj CT110 बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जब कि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 44,480 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
CT110 में बॉयर्स को 115cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 5000rpm पर 8.6PS की पावर और 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में आपको फोर-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. फ्रंट सस्पेंशन स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक हैं, जब कि रियर सस्पेंशन डुअल शॉक-अबसॉर्बिंग हैं. बाइक में आगे और पीछे दोनों ही जगह ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. साथ ही बाइक के टैंक पर पैड भी दिए गए हैं, ताकि राइडर को बेहतर राइडिंग पोस्चर मिल सके. इसके अलावा कंपनी अब तीन नए कलर्स- ब्लैक, रेड और ऑलिव ग्रीन भी ऑफर कर रही है.
इस नए वेरिएंट के लॉन्च पर मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसीडेंट सारंग कनाडे ने कहा है कि CT रेंज उन कस्टमर्स के लिए है, जो कि रीजनेबल दाम में एक मजबूत बाइक की डिमांड करते हैं. आज 50 लाख से ज्यादा लोग CT चला रहे हैं और इसकी ड्यूरेबिलिटी व गजब के माइलेज की तारीफ करते हैं. हमने समय-समय पर इस बाइक की टेक्नॉलजी और स्टाइलिंग पर बदलाव किए हैं. हमें भरोसा है कि नई मजबूत CT 110 और भी बेहतर परफॉर्म करेगी.