नि:स्वार्थ एक एक कदम से भी मनुष्य, मंजिल तक पहुँच सकता है : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने " घर घर भीमचर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में स्थित लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम के निवास पर किया |
नि:स्वार्थ एक एक कदम से भी मनुष्य, मंजिल तक पहुँच सकता है अर्थात अगर मनुष्य ठान ले और ईमानदरी से एक एक कदम भी चले तो वह मंजिल तक पहुँच सकता है यह बात लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् संघमित्रा गौतम ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने कहा कि इसलिए बहुजन समाज के लोगो को अपनी हिम्मत पर विश्वास करना चाहिए और अपने लक्ष्य की और ईमानदारी से एक एक कदम बढ़ाते रहना चाहिए, वो मंजिल अवश्य प्राप्त कर लेंगे और इसी सोच पर विस्वास करते हुए लक्ष्य के कमांडर घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है और जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे है |
लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम ने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने पर भरोसा करना है और बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए एकेला ही चलना होगा | उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी भी कहा करते थे कि सहारा देने वाले इशारा भी करते है इसलिए किसी का सहारा लिये बिना ही चलना चाहिए अन्यथा दिशा बार बार बदलनी पड़ेगी और लक्ष्य प्राप्ति भी असम्भव हो जाएगी | उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति के लिए एकेला चलो रे, एकेला चलो रे |