मैजिकपिन की अब यूपी में धमाकेदार इंट्री
सेल्फी और बिल अपलोड कर कमाइए पॉइंट और खर्च कीजिये, जानिये अपने आसपास की दिलचस्प चीजें
लखनऊ: भारत के सबसे बड़े आफलाइन डिस्कवरी प्लैटफाॅर्म मैजिकपिन ने अपनी सेवाएं उत्तर प्रदेश में लांच की। यूपी में मैजिकपिन के यूज़र उनके आसपास की दिलचस्प चीजों के बारे में जान पाएंगे जो अन्य यूज़रों द्वारा भेजे गए पिक्चर्स, वीडियो, रिव्यू से आसान होगा। इसके माध्यम से आप दिलचस्प लोगों, स्थानों और पुरस्कारों के बारे में जान सकते हैं।
मैजिकपिन का मकसद यूज़रों को उनके आसपास की दिलचस्प चीज़ों के बारे में जानने का ज़रिया बनना है। मैजिकपिन के माध्यम से यूज़र्स लोगों, स्थानों, उत्पादों, पुरस्कारों, खेलों के बारे में जानेंगे और कई अन्य जानकारियां भी प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए अंशू शर्मा, को-फाउंडर और सीईओ, मैजिकपिन ने कहा, ‘‘हमारा मिशन पूरे उत्तर प्रदेश के रिटेलरों को उनके स्मार्टफोन पर नए और रिपीट कस्टमर्स बढ़ाने में मदद करना है ताकि ये ग्राहकों को शानदार अनुभव देने पर ज्यादा ध्यान दें। अब तक 800,000 रिटेलर हम से जुड़ गए हैं और यूपी कारोबार आरंभ करने के साथ हम इस साल भी 4 गुनी बढ़ोतरी कायम रख पाएंगे।’’
वर्तमान में पूरे भारत के 50 से ज्यादा शहरों में मैजिकपिन का कारोबार है। इनमें दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, बंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर, गोवा, चेन्नई, अहमदाबाद और अब लखनऊ भी शामिल है। कम्पनी जल्द ही विदेशों में कारोबार शुरू करने का लक्ष्य रखती है।
मैजिकपिन रिटेलर और ब्राण्ड ढूंढ़ने के लिए सोशल मीडिया और गेम से लेकर यूज़र के जेनरेट किए पिक्चर्स और वीडियोज़ का इस्तेमाल करती है। पूरे भारत के सभी ग्राहक बिना किसी बाधा और बड़े आसानी से खरीदारी का आनंद ले सकते हैं। तकनीकी और सोशल मीडिया को आपस में जोड़ कर मैजिकपिन ने आॅनलाइन ग्राहकों और आॅफलाइन कारोबारियों और ब्राण्डों के बीच एक गहरा संबंध कायम कर दिया है।
मैजिकपिन के आज लाखों यूजर्स और पार्टनर हैं। यह फैशन, फूड, ब्यूटी, ग्राॅसरी, होटल, फिटनेस, इलैक्ट्राॅनिक्स, आॅटोमोबाइल्स और फार्मेसी आदि सभी कैटेगरियों में ट्रांजेक्शन और एक्सपीरियंस को बढ़ावा देती है। इतना ही नहीं, मैजिकपिन के हर ट्रांजेक्शन पर यूज़र पुरस्कार में ‘मैजिकपिन’ प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं और इन्हें मैजिकपिन के पार्टनर्स के स्टोर्स पर रिडीम करवा सकते हैं|