कर्नाटक का जारी, विधानसभा कल तक के लिए स्थगित
रात भर धरने पर बैठेंगे भाजपा विधायक
बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार रहेगी या जाएगी, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. इस बीच सत्ता हासिल करने का 'नाटक' राज्य में बढ़ता जा रहा है. विधानसभा स्पीकर ने पहले विश्वासमत हासिल करने के लिए गुरुवार का दिन तय किया, लेकिन शाम होते होते सदन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया. इस पर बीजेपी भड़क गई है. उसने मांग की है कि फ्लोर टेस्ट आज ही किया जाए. राज्यपाल ने स्पीकर से कहा था कि वह गुरुवार को ही विश्वासमत हासिल करने पर विचार करें. लेकिन स्पीकर ने सदन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया. अब बीजेपी के विधायक रात भर विधानसभा में धरना देने की बात कह रहे हैं.
दरअसल नंबर गेम के कारण कांग्रेस और जेडीएस की सरकार चाहती है कि गुरुवार को सदन में फ्लोर टेस्ट न हो. वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि सदन में विश्वास मत आज ही हासिल किया जाना चाहिए. इसके लिए बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल ने स्पीकर से कहा कि वह आज ही विश्वासमत पर विचार करें.
इधर कांग्रेस विधायकों ने फिर से विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया है. उन्होंने हाथ में प्ले कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस का का कहना है कि बीजेपी ने उसके विधायकों का अपहरण किया है. वह मुंबई में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल की तस्वीरें भी लहराते दिखे.
इधर, कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने सदन में कहा राज्यपाल की सलाह पर कहा, राज्यपाल सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. सदन की कार्यवाही संविधान के हिसाब से चलेगी. मैं राज्यपाल से कहना चाहूंगा कि वह सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप न करें.
गुरुवार को विश्वास मत पर विधानसभा में बहस शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही मतदान कराने से हिचकिचा रहे हैं. बहस के दौरान अपनी बात रखते वक्त सदन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होता है या फिर हमारा व्हिप काम में आता है, तो दोनों ही तरफ से हमारी सरकार पर संकट बरकरार है.