विकलांग समागम में विभूतियों का सम्मान
पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा, दिव्यांग अभिनेता मास्टर सुमित रावत संगीतज्ञ पं0 मनीष शर्मा और सी.एम.ओ. हुए सम्मानित
लखनऊ: राय उमानाथ बाली प्रेक्षागृह में भारत के विविध प्रान्तों से विकलांगो के प्रतिनिधियों का एक महासम्मेलन आज ‘विकलांग समागम 2019’ आयोजित किया गया। “विकलांग साथी ट्रस्ट” के तत्वाधान मे आयोजित होने वाले इस समागम मे दिल्ली, बिहार तथा उ0 प्र0 के बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर बहराइच, पीलीभीत, कुशीनगर, अलीगढ़, हापुण, मेरठ, आगरा एवं सीतापुर से बड़ी संख्या में विकलांग प्रतिनिधि सम्मिलत होकर अपनी समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अजीत कुमार, निदेशक , दिव्यांगजन, सशक्तिकरण विभाग और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सैय्यद रफत, (एसो0 उपाध्यक्ष- उ0प्र0 ओलम्पिक एसोसिएशन), विशेष आमंत्रण वक्ता के तौर डा0 यासूब अब्बास (प्रवक्ता- शिया पर्सनल लॉ बोर्ड) व स्वामी सारंग, (अध्यक्ष – वर्ल्ड पीस फाउण्डेशन) मौजूद थे। सभी अतिथियों ने दिव्यांग के प्रति अपना अनुभव श्रेय करते हुए कहां…, जो काम दिव्यांग कर सकते है, वह काम समान्य व्यक्ति भी नहीं कर सकता, क्योंकि दिव्यांग के मन में ये आ जाता, कि मेरे अन्दर ये कमी है उस कमी को पूरा करने के लिए दिव्यांग अपनी पूरी शक्ति लगा देता है और सफलता की चोटी पर पहुंच जाता है, जिसकी मिसाल हम सबके सामने इस समय एवरेस्ट की बेटी पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा उपस्थित है।
इस अवसर पर एवरेस्ट की बेटी पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा को दिव्यांग रत्न सम्मान, पं0 मनीष शर्मा को ‘दिव्यांग शिरोमणी सम्मान’, नेशनन साइंस फिल्म फेस्टिवल में एवार्ड पाने वाली फिल्म ‘जल’ के दिव्यांग अभिनेता मास्टर सुमित रावत को ‘जाहिदा नाहिद सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त को ‘दिव्यांग हितैषी सम्मान ’ डा0 नरेन्द्र अग्रवाल-मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डा0 रघुवीर कुमार – न्यूरो सर्जन को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ने अपने दिव्यांग कर्मठ पदधिकारियों व दिव्यांग कवि-जनों को भी सम्मानित किया। इस आयोजन मे प्रदेश के एन.जी.ओ., दिव्यांग पालको तथा समाज मे दिशा देने वाले आत्म निर्भर दिव्यांग महिला एवं पुरुषो को मौजूद थे। विकलांग साथी ट्रस्ट परिवार से जुड़ी दो बेटियों का आज जन्मदिन था, इस अवसर पर पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा द्वारा दोनों बेटियों उमम फातिमा व आन्या गुप्ता को शुभकामना पत्र व उपहार दिये गये। जोकि बेटी बचावं-बेटी पढ़ाओं के तहत छोटा सा कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर होने वाले कवि सम्मेलन में प्रदेश के ख्याति प्राप्त दिव्यांग कवि सर्वश्री आलोक ‘सीतापुरी’, शिवकुमार ‘व्यास’, डा0 रामकुमार चतुर्वेदी, पियूष दिवेदी ‘पुत्तू’, अंकित ‘वि’ोष’, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती विन्दु प्रभा, रफीक नागौरी, अमजद सैफी जग्गनाथ ‘चक्रवर्ती’, विष्र्ुिकान्त मिश्र मंच पर उपस्थित थे सभी ने एक से बढ़कर एक कवितायें पढ़ी। इस कवि सम्मेलन का संचालन कमलेश ‘मृदु’ ने किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुकान्त मिश्र ने बताया कि ट्रस्ट दिव्यांगो के हित के लिए सम्पूर्ण उ0प्र0 कार्यक्रम करता रहता है, अनगिनत दिव्यागों की सरकारी पेंशन करायी है निजि क्षेत्रों में ट्रस्ट ने कई दिव्यागं को नौकरी पर रखवाया है और जो भी दिव्यागों के हितकारी सरकारी योजनायें आती है, उन योजनाओं से ट्रस्ट दिव्यागों को समय-समय पर बताता रहता है और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ट्रस्ट दिव्यागों का कानूनी रुप से सहयोग भी करता रहता है।