मंदसौर में बच्चों समेत कुएं में कूदी मां, सभी की मौत
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे से लगभग सात किलोमीटर दूर खजुरना का खेड़ा गांव में बुधवार को 30 वर्षीय एक महिला ने अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। भानपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक एस के निनामा ने बताया कि खजुराना का खेड़ा गांव की रहने वाली महिला बतूल बाई ने अपने चार बच्चों के साथ कुंए में कूदकर ‘‘खुदकुशी’’ कर ली।
महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जांच के बाद ही इसका कारण सामने आ सकेगा। उन्होंने बताया कि महिला का पति भी घर पर नहीं है। वह कंबल का व्यापार करने तमिलनाडु गया हुआ है।
निनामा ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पहुंचे और छह माह के संदीप का शव उन्होंने स्वयं कुएं से निकाला। बाद में पुलिस के वाहन डायल 100 को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के सहयोग से बतूल बाई (30), पिंकी (08), लकी (06) और कनिका (03) का शव कुंए से निकाला गया। इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक महिला द्वारा छह महीने की जुड़वां बेटियों को कथित रूप से कुएं में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगाने का मामला सामने आया था। इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी जबकि मां को बचा लिया गया था।पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शीतल मोहन भगत (30) की परिवार के लोगों से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने दोनों बच्चियों को घर के बाहर कुएं में फेंका और खुद भी छलांग लगा दी। बाद में गांव के कुछ लोगों ने यह देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।